दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को कहा कि वह टर्मिनेशन शुल्क की समीक्षा करने के दूरसंचार विभाग के सुझाव पर विचार कर रहा है।
ट्राई के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा हमें दूरसंचार विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने मौजूदा टर्मिनेशन शुल्क पर पुनर्विचार का सुझाव दिया है, जिस पर हम विचार कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या टर्मिनेशन शुल्क में कमी की कुछ गुंजाइश है, उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं।
टर्मिनेशन शुल्क घटने से उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल फोन पर बातचीत करना और सस्ता हो जाएगा। एक कॉल में तीन प्रमुख तत्व होते हैं- उद्भव, कैरेज और समापन। टर्मिनेशन शुल्क का भुगतान उस आपरेटर द्वारा किया जाता है, जिसके नेटवर्क से काल शुरू होती है। इस शुल्क का भुगतान उस ऑपरेटर को किया जाता है, जिसके नेटवर्क पर काल समाप्त होती है।
मौजूदा समय में ऑपरेटरों द्वारा तीस पैसे प्रति मिनट की दर से टर्मिनेशन शुल्क का भुगतान किया जाता है। दूरसंचार विभाग ने इसे घटाकर दस पैसे प्रति मिनट पर लाने का सुझाव दिया है। इससे कॉल की दर बीस पैसे प्रति मिनट घट जाएगी।
No comments:
Post a Comment