Jun 28, 2008

मनमोहन सिंह योग्य प्रधानमंत्री-सोनिया

परमाणु करार को लेकर संप्रग-वाम गतिरोध के लिए माकपा द्वारा प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराए जाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें योग्य नेता बताया और कहा कि उनका काम ही यह स्पष्ट करता है।
सोनिया ने पिछले चार साल में प्राप्त उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देने में मुझे कोई झिझक नहीं है।
उन्होंने कहा कि बहुधा ऐसा नहीं होता कि किसी नेता का काम ही उसके बारे में बोले। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएँ।

No comments: