Jun 28, 2008

अमरसिंह कानून से ऊपर नहीं-बसपा

बसपा ने कहा कि सपा महासचिव अमरसिंह या उनके रिश्तेदार कानून से ऊपर नहीं हैं और यदि उन्हें इस तरह की गलतफहमी हैं तो यह जल्द दूर कर लेना चाहिए।
बसपा ने सपा नेताओं के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जानबूझकर अमरसिंह को परेशान कर रही है। गौरतलब है कि गाजियाबाद नगर निगम ने सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएँ रोकने के लिए वहाँ के सूर्यनगर इलाके के भवन स्वामियों को, जिनमें अमरसिंह के परिजनों का मकान भी शामिल है, अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से नोटिस जारी किए हैं।
बसपा का मानना है कि सपा नेताओं द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई को राजनीतिक रंग देने के लिए इस तरह का बयान दिया गया है।
उप्र बसपा के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि सूर्यनगर, गाजियाबाद में 600 से अधिक भवन स्वामियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
नगर निगम की इस कार्रवाई को किसी व्यक्ति विशेष को परेशान करने की कार्रवाई बताना न सिर्फ बचकाना है, बल्कि बयान जारी करने वालों के मानसिक द‍िवालिएपन का भी सबूत है। सपा महासचिव अमरसिंह स्वयं को कानून से ऊपर मानने की मानसिकता के चलते मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments: