शाहरुख खान के क्विज कार्यक्रम ने फर्जी किटी ( कमेटी, फंड) का आयोजन कर 1।75 करोड़ रुपए ऐंठने वाले 4 लोगों का पता लगाने में पुलिस की मदद की।
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब फर्जी किटी की सरगना की बेटी ने कार्यक्रम में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेते हुए इस बात का खुलासा किया कि उनके परिवार के सदस्य मुंबई में कहाँ रहते हैं।
पुलिस ने सरगना रेणु सेठी उसके पति अश्वनी कुमार और पुत्री श्रुति और गंधर्व के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक परिवार के सदस्य धोखाधड़ी करने के बाद अमृतसर से जाकर मुंबई में कहीं रहने लगे थे। इसके बारे में पुलिस को भनक भी नहीं लगती, यदि शाहरुख खान के क्विज प्रोग्राम में इसका खुलासा नहीं होता।
पुलिस ने बताया कि अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में रहने वाली रेणु कथित रुप से निवेशकों से 1.75 करोड़ रुपए ऐंठने के बाद पिछले महीने अचानक गायब हो गई थी।
No comments:
Post a Comment