भदोही, १६ सितम्बर-अहमदाबाद, जयपुर, वाराणसी व फैजाबाद में हुये बम विस्फोट का तार परोक्ष-अपरोक्ष रूप से भदोही से जुड़ा था। अहमदाबाद में हुये बम विस्फोट के बाद आजमगढ़ से हुई अबुल बशर की गिरफ्तारी के बाद भदोही निवासी शहबाज हसन को जयपुर बम ब्लास्ट के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों के बयान के अनुसार पांच लोग पूर्वाचल में संदिग्ध हैं जिनमें तीन भदोही के हैं। पिछले दिनों शहबाज का बयान भी आया था कि दिल्ली में भी बम ब्लास्ट की तैयारी है। आखिर हुआ भी ऐसा ही और दहल उठी दिल्ली।
भदोही न केवल सिमी का गड़ है बल्कि वहां से इन आतंकियों को पनाह सहित भारी पैमाने पर धन भी मुहैया कराए जाने की दबी जुबान से लोगों में चर्चा है लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि अगर प्रशासन गंभीरता पूर्वक बिना किसी दबाव में आए यहाँ गहन पड़ताल करे तो देश में चल रहे इन आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर शासन-प्रशासन के हांथ बडी कामयाबी लग सकती है ।
No comments:
Post a Comment