Sep 16, 2008

इस्तीफा देने का दबाब नहीं: शिवराज पाटिल

नई दिल्ली, 16 सितंबरः गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि सरकार के पास आतंकवादी हमले के बारे में पहले से सूचना थी लेकिन यह सूचना ऐसी नहीं थी कि उस पर कोई कार्यवाही की जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि इन विस्फोटों के मद्देनजर उन पर इस्तीफा देने का कोई दबाब नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा ने गृहमंत्री शिवराज पाटिल से इस्तीफे की मांग की थी।
एक निजी टेलीविजन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमलों की आशंका संबंधी सूचनाएं प्रधानमंत्री को दिए जाने से पूर्व ही केंद्र के पास अपने गुप्तचर सूत्रों से ऐसी खबरें थी, लेकिन खास सूचना उपलब्ध नहीं होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी।
आतंकवाद से सख्ती से नहीं निपट पाने के आरोपों के बीच उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त है तथा उन पर इस्तीफा देने का कोई दबाब नहीं है।

No comments: