Sep 15, 2008

दिल्ली पुलिस ने सिमी से जुडे लोगों की जानकारी मांगी

इंदौर १५ सितबंर- दिल्ली में हुए बम विस्फोटो में प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंन्टस इस्लामिक मूवमेंट आफ् इंडिया सिमी का नाम आने के बाद सिमी के बारे में इंदौर पुलिस से विस्तृत जानकारी मांगी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सिमी सरगना सफदर नागौरी से जुडे कुछ लोगों के संबंध में मध्यप्रदेश की पुलिस से भी विशेष जानकारी देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर, उज्जैन और खंडवा में सिमी का नेटवर्क पाया गया था और इंदौर में ही सिमी सरगना सफदर नागौरी सहित १३ सहयोगियों को इसी साल २६ मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इंदौर के किसी फैजल नाम के सिमी कार्यकर्ता कि तलाश के लिये कहा गया है हालांकि सूत्रों ने इस बात से इंकार किया कि दिल्ली विस्फोट में इंदौर का कोई अपराधी शामिल था। सिमी के नेटवर्क को देखते हुए उन कार्यकर्ताओं ।

No comments: