Sep 10, 2008

कश्मीर मसले पर 'अच्छी खबर' जल्द: जरदारी

इस्लामाबाद, १० सितम्बरः पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने गलवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अपने भाषण में कहा कि कश्मीर मसले पर वहां के लोगों को जल्द ही कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ख़बर भारत में होने वाले आम चुनावों से पहले सुनने को मिलेगी।
जरदारी ने कश्मीर मसले के समाधान के लिए पाकिस्तान की ओर से सभी राजनीतिक कदम उठाने और सभी पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने पर जोर दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में 55 वर्षीय जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनके शपथ लेने के बाद दरबार हॉल में समर्थकों ने जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के समर्थन में नारे लगाए।
शपथ ग्रहण समारोह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। समारोह में सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री, गर्वनर और मुख्य नौकरशाह भी मौजूद थे। जरदारी ने अंग्रेजी में शपथ ली।
बिलावल भुट्टो सहित जरदारी के तीनों बच्चे भी समारोह में मौजूद थे। जब जरदारी शपथ ले रहे थे तो उस समय वहां मौजूद बेनजीर की बहन सनम भुट्टो की आंखों से आंसू छलक आए।
दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता नवाज शरीफ समारोह में नहीं आए। वे मंगलवार सुबह ही लंदन रवाना हो गए थे। समारोह में शरीफ की पार्टी का प्रतिनिधित्व करने उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पहुंचे थे।

No comments: