Sep 10, 2008

गोवा के शिक्षामंत्री आठवीं पास भी नहीं हैं !

पणजी। गोवा के एक गैर सरकारी संगठन उट गोयनकारा ने दावा किया कि राज्य के शिक्षामंत्री एतनासियो मोन्सरेट की अकादमिक योग्यता को वह अगले सप्ताह मीडिया के सामने फर्जी साबित करेगा।
गैर सरकारी संगठन के प्रवक्ता एरिस रोड्रिग्स ने संवाददाताओं से कहा कि बांद्रा के सेंट टेरेसा हाईस्कूल के हेडमास्टर फादर एंटनी जोसेफ अगले सप्ताह गोवा में तमाम दस्तावेजों के साथ मौजूद होंगे, जिससे साबित होगा कि मोन्सरेट ने आठवीं कक्षा पास करने से पहले स्कूल बीच में ही छोड़ दिया था।
गोवा के शिक्षामंत्री ने चुनाव के समय जमा किए अपने हलफनामे में खुद को सेंट टेरेसा स्कूल से हाईस्कूल पास बताया था। जबकि गैर सरकारी संगठन का दावा है कि शिक्षामंत्री आठवीं पास भी नहीं हैं। रोड्रिग्स ने कहा कि फादर जोसेफ पुष्टि करेंगे कि मोन्सरेट ने जो उल्लेख हलफनामे में किया वह गलत है।
गैर सरकारी संगठन ने शिक्षामंत्री के खिलाफ पणजी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला भी किया है और उसके बाद वह निर्वाचन आयोग में भी इस बाबत शिकायत कराएगा। पेशे से वकील रोड्रिग्स ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को हलफनामे में दिए गए ब्यौरे की जांच पड़ताल करनी चाहिए। वह मोन्सरेट के खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं।
इस बीच मोन्सरेट ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर प्रतिक्रिया देंगे।

1 comment:

Shastri JC Philip said...

सच्चई कई बार बडी विचित्र होती है!!



-- शास्त्री जे सी फिलिप

-- हिन्दी चिट्ठा संसार को अंतर्जाल पर एक बडी शक्ति बनाने के लिये हरेक के सहयोग की जरूरत है. आईये, आज कम से कम दस चिट्ठों पर टिप्पणी देकर उनको प्रोत्साहित करें!! (सारथी: http://www.Sarathi.info)