मुंबई, ९ सितम्बर- बालीवुड अभिनेत्री और सपा नेता जया बच्चन की कथित मराठी विरोधी टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की ओर से की गई आलोचना के बाद अब शिवसेना ने बालीवुड बादशाह शाहरुख खान पर उनके दिल्ली मूल का होने को लेकर निशाना साधा है।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा है, शाहरुख कहते हैं कि वह दिल्लीवाले हैं। अगर आप दिल्ली से हैं तब आप महाराष्ट्र क्यों आए। सामना में लिखा गया है, आप प्रसिद्धि और पैसा कमाने के लिए मुंबई आते हैं, लेकिन एक बार जब ये सब अर्जित कर लेते हैं तो आप उस क्षेत्र का नाम लेने लगते हैं जहां से आप आए हैं। और मराठी जनता से यह उम्मीद की जाती है कि वे अपने राज्य के बारे में एक शब्द भी नही कहें। उन्होंने लिखा है, यदि आपके भीतर क्षेत्रीयता का बोध है तब ऐसे में अगर हम भी ऐसा करते हैं तो इसमें गलत क्या है।
शिवसेना प्रमुख ने लिखा है, दक्षिणी राज्यों में हिंदू विरोधी मुहिम पिछले ६० साल से जारी है। तमिलनाडु में हिंदी फिल्मों और हिंदी समाचारों पर प्रतिबंध है। असम में जो लोग हिंदी बोलते हैं उनकी हत्या कर दी जाती है। संपादकीय के अनुसार, जो लोग यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि वे उत्तरप्रदेश या बिहार से हैं तो क्यों नहीं उन्हीं क्षेत्रों में जाकर हिंदी का झंडा फहराते हैं। शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है, अमिताभ बच्चन का संबंध किसी एक क्षेत्र या भाषा से नहीं है। जब बात उनकी कला की आती है तो क्षेत्रवाद और भाषाई दीवार ढह जाती है। वह एक महान अभिनेता हैं। सामना कहता है लेकिन जब उनकी पत्नी यह कहती हैं हम उत्तरप्रदेश से हैं तो उसे क्या समझा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment