Jul 10, 2008

उ.प. में नये राजनीतिक समीकरण बनने की संभवना

लखनऊ १० जुलाई-केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन.संप्रग. सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष की बढती सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश मे सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी बसपा और वाममोर्चे की नजदीकी बढने से एक नया राजनीतिक समीकरण बनने के आसार हैं ।
वाममोर्चा और बसपा दोनो ही राष्ट्रहित के खिलाफ् बताते हुए एटमी करार की मुखालफत कर रहे हैं और अब एक मंच से इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेडने के लिए उनके बीच प्रारंभिक बातचीत शुर हो गयी है ।
अर्से से वामदलो के नजदीकी समझी जाने वाली समाजवादी पार्टी के अचानक संप्रग के पाले में आ जाने से सकते में आये वाममोर्चा के मुख्य घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश में एक नये साथी की तलाश में पहल कर भी चुकी है और अब इस मसले पर माकपा आगामी १६ जुलाई से यहां आयोजित होने वाली पार्टी की राज्य समिति की दो दिवसीय बैठक में विस्तार से मंत्रणा करेगी ।

No comments: