Jul 10, 2008

केंद्र ने आईएईए संधि का खुलासा किया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को आईएईए के साथ हुए सुरक्षा मानक समझौते के मूल पाठ का खुलासा किया। समझौते के तहत भारत अपने असैनिक परमाणु संस्थानों को आईएईए सुरक्षा उपायों के तहत लाएगा।
इससे भारत तथा आईएईए के सदस्यों के बीच पूर्ण असैनिक परमाणु सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।
समझौते में भारत के रिएक्टरों को आपूर्ति में किसी तरह की बाधा को रोकने के लिए परमाणु ईधन का एक सामरिक भंडार विकसित करने संबंधी भारत के प्रयासों के लिए समर्थन की बात है। विदेशी ईधन आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में अपने असैन्य परमाणु संयंत्रों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारत सुधारात्मक कदम उठा सकता है।

No comments: