Aug 6, 2008

राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है मुझे..मोनिका

नयी दिल्ली, ६ अगस्त- डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद पेईचिंग ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से वंचित रह गयी महिला भारोत्तोलक मोनिका देवी ने आज डोपिंग मामले में खुद को निर्दोष बताते हुये कहा कि उन्हें राजनीति के तहत एक साजिश में फंसाया जा रहा है ।
मोनिका ने अपना पक्ष रखने के लिए यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ...मैं डोपिंग मामले में निर्दोष हूं । मुझे जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है । मेरी साथी भारोत्तोलक शैलजा भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के साथ मिलकर मेरे साथ राजनीति कर रही हैं । ... ६९ किलोग्राम भार वर्ग की भारोत्तोलक मोनिका को मंगलवार देर रात डोप टेस्ट में नाकाम घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से वह पेईचिंग जाने से वंचित रह गयीं । भारतीय ओलंपिक टीम में उनके चयन को लेकर शुरू से ही विवाद था । उनकी जगह पर ७५ किलोग्राम भार वर्ग की शैलजा ने अपना दावा पेश किया था ।
लेकिन मोनिका ने किसी भी प्रतिबंधित दवा के सेवन से साफ इंकार करते हुये कहा कि उनका ३० से भी अधिक बार डोप टेस्ट हो चुका है लेकिन कभी भी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था । उन्होंने कहा... आखिर मैं ऐसी गलती क्यों करूंगी । मैं इस तरह से अपना कैरियर समाप्त नहीं करना चाहती । अगर वाकई में मेरा डोप टेस्ट पाजिटिव पाया गया है तो आजीवन प्रतिबंध लगाने की जगह मुझे सरेआम फांसी दे दीजिए ।... उन्होंने कहा... जब मैं चार अगस्त को पेईचिंग का अपना टिकट लेने गयी तो मुझे अगले दिन बुलाया गया । और मेरे विमान की रवानगी के कुछ घंटे पहले जब मैं टिकट लेने दोबारा गयी तो मुझे बताया गया कि मुझे डोप टेस्ट में असफल घोषित कर दिया गया है । यह सारा प्रकरण अपने आप में काफी उलझा हुआ है और मुझे पूरा यकीन है कि यह एक साजिश के तहत हुआ है ।

No comments: