नई दिल्ली, ६ अगस्त- श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित भूमि वापस देने की माँग के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गुरुवार से पैगाम-ए-मोहब्बत यात्रा शुरू कर रहा है।
यात्रा के समन्वयक मोहम्मद अफजल ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक अमरनाथ मंदिर के बोर्ड को दी गई १०० एकड़ जमीन बड़े ही शर्मनाक तरीके से वापस ले ली गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पूरे मुल्क में बेचैनी का माहौल है और इसी को ध्यान में रखते हुए मंच सात से ११ अगस्त तक दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से कश्मीर घाटी की हजरतबल दरगाह तक पैमाग-ए-मोहब्बत तथा लाल किले से लाल चौक तक पैमाग-ए-अमन यात्रा निकाल रहा है।
केंद्रीय दरगाह समिति के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा कासिम ने बताया कि लोग श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन देने को धारा ३७० से जोड़ते हैं तो जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी बोर्ड को भी हजारों एकड़ जमीन दी गई है। जब उससे धारा ३७० पर कोई फर्क नहीं पड़ता तो अमरनाथ को जमीन देने से क्या फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम देश में अमन-चैन चाहते हैं। यही इस यात्रा का उद्देश्य भी है।
No comments:
Post a Comment