Sep 12, 2008

तीन भारतीय है फोर्ब्स वेब अरबपतियों में

न्यूयॉर्क, १२ सितंबर- 'इंडियाबुल्स' के समीर गहलौत और पार्टी गेमिंग के संस्थापक अनुराग दीक्षित सहित तीन भारतीयों को अमेरिकी पत्रिका 'फोर्ब्स' की वेब अरबपतियों की सूची में शामिल किया गया है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट बूम ने ३४ उद्यमियों को विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है, जिनका कुल नेटवर्थ १०९.७ अरब डॉलर है।
पत्रिका की वेब अरबपति सूची में गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन का नेटवर्थ १०९.७ अरब डॉलर, जबकि लारी पेज का नेटवर्थ १८.६ अरब डॉलर है। गहलौत का नेटवर्थ १.२ अरब डॉलर है। गहलौत भारत के स्वयं स्थापित उद्योगपति हैं। उन्होंने कॉलेज के दो सहपाठियों के साथ मिलकर १९९९ में इंडियाबुल्स की स्थापना की थी और अभी वे कंपनी के मुखिया हैं।
दूसरी ओर कवितर्क राम श्रीराम सूची में शामिल दूसरे इन्नोवेटर हैं, जिनका नेटवर्थ १.८ अरब डॉलर है। वे जॉब साइट नौकरी डॉट कॉम के मालिक हैं। श्रीराम ने वर्ष २००७ में ऑनलाइन क्लासीफाइड साइट स्टम्बलअपान डॉट को ईबे को बेच दिया था। ऑनलाइन गैंबलिंग फर्म पार्टी गेमिंग के अनुराग दीक्षित सूची में शामिल तीसरे भारतीय हैं और उनका नेटवर्थ १.६ अरब डॉलर है।
पत्रिका ने दीक्षित को डेवलपमेंटल इंजीनियर से ऑनलाइन गैंबलिंग मुगल बनी हैसियत करार दिया है। दीक्षित नई दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग डिग्रीधारी हैं।

No comments: