Sep 12, 2008

बंद किया सहारा ने गैर बैंकिंग कारोबार

मुंबई, १२ सितम्बर- सुब्रत राय सहारा प्रवर्तित सहारा इंडिया इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन [एसआईआईसीएल] गैर बैंकिंग वित्तीय कारोबार से हट गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि सहारा इंडिया पैरा बैंकिंग का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सहारा ग्रुप की एक कंपनी एसआईआईसीएल गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में अब काम नहीं कर सकती। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि एसआईआईसीएल स्वेच्छा से गैर बैंकिंग वित्ताीय कारोबार छोड़ा है और उसका पंजीकरण प्रमाणन ११ अगस्त २००८ से रद्द कर दिया गया है।
दूसरी तरफ, इस फैसले से उन लाखों निवेशकों में असंतोष उत्पन्न होने की आशंका है कि उनके जमा किए गए रुपयों का क्या होगा। हांलाकि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी न तो आरबीआई और न ही सहारा इंडिया की तरफ से आई है।

No comments: