सिद्धार्थनगर, ५ सितम्बर- उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की भारतीय स्टेट बैंक की डुमरियागंज शाखा के करेंसी चेस्ट से जाली नोटों का जखीरा पाए जाने के मामले में गिरफ्तार स्टेट बैंक के निलम्बित कैशियर सुधाकर त्रिपाठी और उसके करीबी आबिद शेख का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मामले की जांच कर रही ‘विशेष जांच दल” (एसआईटी) को अदालत ने कल दे दी।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नार्को टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद टीम के अधिकारी दोनों को बेंगलुरु ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किए गए बैंक के लेखाकार राजाराम को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि राजाराम की गिरफ्तारी के बाद जाली नोटों के मामले में अब तक हुई गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है।
No comments:
Post a Comment