Sep 6, 2008

ऐटमी डील को न्युक्लिअर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की मंजूरी

वियना, ६ सितम्बर- आखिरकार लंबी जद्दोजहद और दो बार मसौदा में बदलाव के बाद भारत भारत-अमेरिका ऐटमी डील को ४५ देशों के न्युक्लिअर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की मंजूरी मिल गई। एनएसजी ने शनिवार को सर्वसम्मति से डील के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी।
दो दिनों की बैठक के बाद भी भारत को छूट देने के मसले पर शुक्रवार तक सहमति नहीं बन पाई थी। वास्तव में बातचीत शुक्रवार को संपन्न होने वाली थी लेकिन देर रात की खबरों में कहा गया कि छूट संबंधी प्रस्ताव के मसौदे से चीन नाखुश है और वह आस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड और आयरलैंड जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया है जो मसौदे में बदलाव की मांग कर रहे थे। इन देशों का कहना था कि इसमें उस परिणाम का जिक्र होना चाहिए जो भारत के परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में अमल में लाया जाएगा।
एनएसजी के ४५ सदस्य देशों के कूटनीतिज्ञों ने शनिवार को उन्हीं बिन्दुओं से विचार-विमर्श शुरू किया, जहां पर पांच दौर की बातचीत रुकी थी।

No comments: