आगरा, ३ सितम्बर- पत्रकार महेश शर्मा हत्याकांड के दोनों मुख्य अभियुक्तों के मामले में भी पुलिस नहीं चूकी। उसने नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी दिखा दी। इसके बाद दोनों हत्यारों को यमुना पार स्थित एत्माद्दौला थाने लाया गया। वहां कई घंटे उनकी वीआईपी की तरह 'मेहमाननवाजी' की गयी। इसके बाद अदालत खुलने से पहले ही वज्र वाहन में बैठाकर दीवानी पहुंचा दिया। पुलिस के खेल का खुलासा होते ही लोग भड़क उठे। दीवानी में वकीलों और पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छत्ता क्षेत्र में पब्लिक सड़कों पर उतर आई। बाजार बंद करा दिए। पुलिस के इस तरीके पर शहर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने तीखा विरोध जताया है।
उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले सांध्य समाचार पत्र के पत्रकार महेश शर्मा को संजय प्लेस में चाकुओं से गोदकर दिनदहाड़े मार डाला था। पुलिस ने फरार हत्यारे विनय और अमित शर्मा के खिलाफ १० हजार रुपए का इनाम घोषित कर तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह छह बजे हत्यारों के एत्माद्दौला थाने में बैठे होने की खबर पूरे शहर में फैल गई। एसपी सिटी डा। बीपी अशोक ने बताया कि हत्यारों को मुम्बई से गिरफ्तार कर तड़के लाया गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही लोग एत्माद्दौला थाने पहुंचने लगे। सुबह लगभग नौ बजे कई थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी रघुबीर लाल वज्र वाहन में हत्यारों को दीवानी लेकर पहुंचे। गाड़ी में बेखौफ हेलमेट पहनकर बैठे हत्यारों के चेहरों पर शिकन तक नहीं थी। इसकी भनक मिलते ही दीवानी में अधिवक्ता और पत्रकार जुटने शुरू हो गए। जैसे-जैसे पुलिस की नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी का सच सामने आया, वैसे-वैसे विरोध जोर पकड़ता गया। अधिवक्ता-पत्रकारों के साथ पुलिस की जमकर धक्कामुक्की हुई। कोर्ट खुलते ही दोनों हत्यारों को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया। वहां से काफी मशक्कत के बाद पुलिस हत्यारों को जेल भेज पाई।
उधर पुलिस की 'करतूत' का खुलासा होने पर कचहरी घाट में हंगामा शुरू हो गया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग सड़क पर उतर आए। बाजार बंद करा दिए। पब्लिक का गुस्सा हत्यारे विनय शर्मा की जिस्म पर उतरा। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एत्माद्दौला एसओ एनपी सिंह का कहना है कि उन्हें सुबह चार बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों हत्यारे रामबाग चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने उन्हें जाकर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ। कोर्ट ने दोनों हत्यारोपियों को पंद्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment