मुंबई- वर्षों पूर्व उत्तर भारतीयों के हित की लडाई लड़ने के उद्देश्य से बनाई गयी उत्तर भारतीय एकता मंच नामक संस्था में फूट पड़ गयी है संस्था के पदाधिकारियों का संस्था के अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप है । पदाधिकारियों द्वारा संस्था के हिसाब-किताब का ब्यौरा मांगे जाने पर अध्यक्ष नें उन्हें सही जानकारी नही दिया परिणाम स्वरूप संस्था के लोगों नें पुराने अध्यक्ष को हटा कर उनके स्थान पर नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गयी है ।
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारतीयों में मशहूर हिन्दी दैनिक अखबार यशोभूमी के संपादक आनंद शुक्ला महाराष्ट्र में रहने वाले सभी उत्तर भारतीयों को एक मंच पर लाने के लिए उत्तर भारतीय एकता मंच नामक संस्था का गठन किया था और वे उसके अध्यक्ष बने । संस्था में काम करने की उनकी भूमिका को लेकर बराबर नाराजगी बनी रहती थी । धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि संस्था के लोगों नें आनंद शुक्ला को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह पर दिनांक २४ जून २००८ को अशोक तिवारी को संस्था का नया अध्यक्ष बना दिया है ।
संस्था के जिलास्तरीय पदाधिकारी दिनेश गुप्ता नें खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि अशोक तिवारी के नेतृत्व में पहले की अपेक्षा यह संस्था अधिक विकास करेगी तथा उत्तर भारतीयों के प्रगती और कल्याण के लिए कार्य करेगी ।
No comments:
Post a Comment