Jun 29, 2008

मावोवादियों नें जवानों की नौका पर किया हमला

नौका डूबने की आशंका
उड़ीसा-आंध्र प्रदेश के नक्सल रोधी बल और उड़ीसा पुलिस के लगभग ५० जवानों के संयुक्त दल उड़ीसा के दक्षिण स्थित मलकानगिरी जिले में बलिमेला जलाशय में डूबने की आशंका जतायी जा रही है । उपरोक्त दल जिस नाव में सवार था उसपर मावोवादियों नें गोलीबारी की जिसके कारण यह घटना घटी ।
उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक गोपाल नंदा के अनुसार घटना आलमपेट्टा गाँव के पास उस समय घटी जब लगभग ६४ जवान मावोवादियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान हेतु जा रहे थे ।
खबर है कि नांव में सवार आठ जख्मी जवान तैरकर जलाशय के किनारे तक आने में सफल हो सके उन्हें अस्पताल में पहुंचा दिया गया है तथा अन्य लापता पुलिस कर्मियों के तलाशी के लिए अभियान जारी है ।
पुलिस महानिदेशक नंदा नें कहा है कि हम इस समय लापता जवानों की सही संख्या तो नहीं बता सकते । किंतु उन्होंने बताया कि तीन जवान चित्रकोडा पुलिस थाने के है मलकानगिरी जिले के पुलिस अधीक्षक एस० के० गजभिये नें कहा है कि अभी तक किसी भी जवान का शव नहीं मिला है किंतु तलाशी के दौरान दल को जलाशय के भीतर ४० मीटर गहराई से जवानों की टोपिया जरूर मिली है ।

No comments: