पुणे, १४ सितम्बर- राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम हुए पांच सिलसिलेवार बम धमाकों को अभी २४ घंटे भी नहीं बीते हैं कि पुणे में बम धमाकों की धमकी दी गई है। पुणे पुलिस के अनुसार धमाकों की धमकी से भरा ऎ ई-मेल पुलिस महकमे को भेजा गया है। ई-मेल में पुणे में गणेश विसर्जन के दौरान धमाकों की धमकी दी गई है।
धमाकों की आशंका के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस के अनुसार विसर्जन जुलूस में संदिग्ध लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को निर्देश दिए हैं कि वो चौकन्ने रहें और किसी भी संदिग्ध का संदेह होने पर पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दें।
उल्लेखनीय है कि पुणे का गणेश विसर्जन देश भर में मशहूर है। गणपति विसर्जन के लिए यहां निकलने वाला जुलूस लगभग २५ घंटे तक चलता है और जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने जुलूस के रास्ते पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment