दुबई, ८ अगस्त- चीन के एक छोटे मुस्लिम विद्रोही संगठन ने ओलंपिक खेलों के दौरान हमले की धमकी दी है। उसने मुसलमानों से खेलों से जुड़ी किसी भी गतिविधियों से दूरी बनाए रखने को कहा है। इंटेल सेंटर के मुताबिक अमेरिका से संचालित इस विद्रोही संगठन तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) ने वीडियो टेप जारी कर मुसलमानों से कहा है कि वे इस दौरान उन बसों, रेलगाड़ियों, हवाई जहाजों और भवनों में मौजूद नहीं रहें जिसमें चीनी लोग हों।
पिछले महीने चीनी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया था कि ओलंपिक के पूर्व देश में शंघाई और कुनमिंग में किए गए श्रृंखलाबद्घ बम विस्फोटों के पीछे टीआईपी का हाथ था। हालांकि टीआईपी ने कहा है कि ये हमले उसने ही करवाए थे।
संगठन की ओर से जारी वीडियो टेप में एके-४७ राइफल थामे और काली पगड़ी पहले एक शख्स को यह बोलते दिखाया गया है वीडियो में कहा गया है कि चीन ने पूर्वी तुर्कमेनिस्तान में मुसलमानों पर जो अत्याचार किए है उसका बदला लिया जाएगा। टेप में बीजिंग ओलंपिक खेलों के शुभंकर को आग में जलता दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment