बोनी कपूर फिल्मों के मामले में कोई समझौता नहीं करते। अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए वे खूब पैसा खर्च करते हैं। ये बात और है कि उनकी ज्यादातर फिल्में असफल हुई हैं, लेकिन बोनी ने हिम्मत नहीं हारी है।
सलमान खान को लेकर बोनी इस समय एक भव्य फिल्म ‘वांटेड : डेड एंड अलाइव’ बना रहे हैं, जिसे वे अक्टूबर में प्रदर्शित करेंगे। इस फिल्म के लिए पिछले दिनों बोनी ने एक गाने के लिए 95 लाख रुपए खर्च किए। इतना पैसा बोनी जैसा हिम्मत वाला निर्माता ही खर्च कर सकता है।
सलमान पर यह गाना फिल्माया गया, जिसमें उनके साथ लगभग 800 डांसर और जूनियर आर्टिस्ट थे। कहा जा रहा है कि यह गाना बेहद शानदार है और लोकप्रिय होगा।
No comments:
Post a Comment