Jun 27, 2008

शनिवार की रात सितारों के साथ

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्में ज़ी सिनेमा ने कुछ माह पूर्व ‘शनिवार की रात अमिताभ के साथ’ श्रृंखला के अंतर्गत दिखाई थीं। एक बार फिर ‘शनिवार की रात...’ सीरिज शुरु हो रही है।
इस बार इस श्रृंखला को नाम दिया गया है ‘शनिवार की रात सितारों के साथ’, जिसमें बॉलीवुड की हिट फिल्में प्रत्येक शनिवार रात आठ बजे दिखाई जाएँगी। इसमें ‘फूल एन फाइनल’, ‘जब वी मेट’, ‘विवाह’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी मेगा हिट फिल्में शामिल हैं।
इसके साथ ही ‘इमरान खान को जाने तू या जाने ना कॉन्टेस्ट’ भी दर्शकों के लिए आयोजित की जा रही है। दर्शकों को दो आसान सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए 57575 भेजना है। जिस कालेज से सबसे ज्यादा सही जवाब आएँगे, उस कॉलेज में इमरान जाएँगे।

No comments: