राजस्थान में अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर के विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों पर लगभग 11 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।कलेक्टर नवीन महाजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
पुष्कर में नया बस अड्डा बनाया जाएगा और पुराने बस अड्डे को पार्किंग स्थल में बदला जाएगा। इसी तरह नया मेला मैदान भी विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है।महाजन के अनुसार पुष्कर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ब्यावर रोड को केकडी से सीधे पुष्कर से जोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment