नई दिल्ली - सीबीआई ने शुक्रवार को नोएडा के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले में दुर्रानी परिवार के घरेलू नौकर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि राजकुमार का 23 जून से 26 जून के बीच फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में झूठ पकड़ने की मशीन से जाँच, मनोवैज्ञानिक जाँच, ब्रेन मैपिंग तथा नार्को जाँच की गई थी।
उन्होंने बताया कि राजकुमार के धुले टीशर्ट की फॉरेंसिक जाँच के बाद उसमें मानव रक्त के अंश होने की बात सामने आने के मद्देनजर उसे गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि राजकुमार की टीशर्ट उसके घर से जब्त की गई थी। उन्होंने बताया कि कपड़े को आगे जाँच के लिए सीडीएफडी हैदराबाद भेजा गया है। राजकुमार को कल गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment