मुम्बई, २७ अगस्त- मुम्बई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने आज स्पष्ट किया है कि दुकानों पर “मराठी साईन बोर्ड” के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
भारती ने यह बात मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुलिस थानों को भेजे गए एक कथित “पत्र” के बारे में सवाल पूछने पर कही। उन्होंने ऐसे किसी पत्र की जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि कानून अपना काम करेगा।
इस कथित पत्र में राज ठाकरे ने पुलिसकर्मियों को “मराठी भाषी ” होने का वास्ता देते हुए उनसे “अपील” की है कि मुम्बई की दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साईन बोर्ड मराठी में करने के मुद्दे पर अगर मनसे कार्यकर्ता कल से आंदोलन करें, तो पुलिस उनके प्रति नरमी बरते।
उल्लेखनीय है कि मनसे ने साईन बोर्ड मराठी में करने को लेकर मुम्बई के व्यापारियों और व्यावसाइयों को २८ अगस्त तक की “अंतिम तिथी” दी हुई है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मुद्दे पर मंगलवार को दक्षिण मुम्बई के कफ परेड इलाके में भी मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया था।
व्यापारियों ने इस संदर्भ में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के निर्णय कि “साईन बोर्ड मराठी में आवश्यक है” को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी हुई है, जिसपर कल सुनवाई होनी है।
व्यावसाइयों का कहना है कि २००१ में भी ऐसी कोशिश की गई थी लेकिन उच्च न्यायालय ने तब इस मुद्दे पर स्थगन दे दिया था।