Jun 27, 2008

सचिन के ताज में एक और हीरा जड़ा

पहले कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेट पुरस्कारों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को वन-डे के सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर घोषित किया गया, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को गांगुली को 'एशियन बैट्‍समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड' से नवाजा गया है।
भारत के ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किए गए हैं। पता चला है कि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली निजी व्यस्तताओं के कारण यहाँ होने वाले पहले कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेट पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
आयोजकों से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत के तीनों पूर्व कप्तानों ने समारोह में शिरकत नहीं कर पाने पर खेद जताया है। हालाँकि गांगुली की ओर से पुरस्कार लेने के लिए उनकी पत्नी के यहाँ पहुँचने की उम्मीद है।
सचिन इन दिनों फ्रांस में छुट्टियाँ मना रहे हैं, जबकि द्रविड़ बेंगलुरु में भारतीय टीम के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। गांगुली अपने पिता चंडीदास का उपचार करवाने के लिए लंदन गए हुए हैं।

No comments: