शाहरुख खान के टीवी शो ‘क्या आप पाँचवीं पास से तेज हैं?’ के बारे में यह चर्चा तेजी से फैल रही है कि इस शो को बंद किया जा रहा है। इस शो को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली है, इस वजह से जुलाई के अंत में इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम की असफलता की वजह इसका फॉर्मेट है जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न बेहद किताबी किस्म के हैं, जिसकी वहज से आम दर्शक इससे नहीं जुड़ पाएँ।
शाहरुख खान भी इसकी रेटिंग बढ़ाने में नाकामयाब रहें। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख से 52 एपिसोड्स का करार था, लेकिन 36 एपिसोड्स के बाद ही इसकी शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। पहले यह माना गया था कि आईपीएल स्पर्धा की वजह से इसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है, लेकिन इस स्पर्धा के समाप्त होने के बावजूद इस शो की रेटिंग नहीं बढ़ी है।
No comments:
Post a Comment