Jun 27, 2008

रिलायंस का शारजाह की कंपनी से करार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी क्रिसेंट पेट्रो के साथ तेल और गैस के संयुक्त रूप से तेल शोधन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
लायंस इंडस्ट्रीज में पेट्रोलियम इंटरनेशलन बिजनेस के अध्यक्ष अतुल चंद्रा ने गल्फ न्यूज को बताया कि कंपनी का तेल शोधन करने वाली किसी क्षेत्रीय कंपनी के साथ यह पहला समझौता है। उन्होंने कहा कि शारजाह की इस कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद कंपनी क्रिसेंट के साथ मिलकर भविष्य में कारोबार को और बढ़ावा देने की इच्छुक है।
उन्होंने बताया कि इस समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर हुए हैं। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी की दुबई से अपनी वैश्विक गतिविधियों को फिर से चालू करने की योजना है और अगले एक दशक में कंपनी इस क्षेत्र में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 24 अरब डॉलर खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों के दौरान कंपनी की क्षेत्र में 20 से 24 अरब डॉलर के निवेश की योजना है। अंबानी ने कहा था कि दुबई भविष्य के निवेश के लिए उनकी कंपनी का गेटवे साबित होगा और यह केंद्र कंपनी की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के संचालन की रीढ़ बनेगा।

No comments: