Jun 27, 2008

समीरा भी टीवी पर!

छोटे परदे पर इस समय इतना ज्यादा पैसा दिया जा रहा है कि बड़े परदे के कलाकार इस ओर दौड़ लगा रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कूटने का उन्हें यह अच्छा अवसर मिला है। इसमें फिल्म के पिटने जैसी कोई रिस्क भी नहीं है।
टीवी की ओर दौड़ लगाने में अभिनेत्री समीरा रेड्डी का नाम भी शामिल हो गया है। खबरों के मुताबिक समीरा एक रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाएँगी। एकता कपूर के इस शो का नाम ‘कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’ है।
समीरा की सेक्स अपील की वजह से उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। समीरा को देखने के लिए ही दर्शक इस कार्यक्रम को देख लिया करेंगे। इस बारे में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सब कुछ तय माना जा रहा है।

No comments: