Jun 26, 2008

कांदीवली चारकोप में दो बदमाश ढेर

मुंबई-उपनगर कांदीवली पश्चिम लिंक रोड पर रवि पुजारी गैंग के दो नामचीन बदमाशों को मुंबई पुलिस के अपराध निरोधक दस्ते के विजय सालसकर टीम ने मार गिराया जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी जख्मी हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय रवि पुजारी गैंग के सुनील बंगेरा उर्फ़ पुथरन और उसका एक साथी अमर शेट्टी के चारकोप में आने की सुचना पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया बदमाशों को देख कर पुलिस नें आत्मसमर्पण को कहा किंतु बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की जिसमें पुलिस अधिकारी नितिन अलकनुरे के पाव में गोली लगने से जख्मी हो गये जवाबी कार्रवाई में पुलिस नें बदमाशों को मार गिराया । तथा घायल पुलिस अधिकारी अलकनुरे को नानावटी हास्पिटल में ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।
जयशंकर तिवारी

No comments: