भदोही, २२ अगस्त- पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश व उससे बने जलजमाव से मकानों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार की रात व गुरुवार को गिरे दर्जनों मकानों से जहां लाखों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी वही कई लोग घायल भी हो गये। मकान गिर जाने से कई परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गये है। डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के मैलौना में सलीम का कच्चा मकान तेज बारिश के चलते धराशायी हो गया। जिसके मलबे में दबकर रुक्शाना (१६ वर्ष) नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसका दाहिना पैर टूट गया है। इसी तरह दरवांसी गांव निवासी अवधेश पटेल का मकान धराशायी हो गया।
कोनिया क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है। इससे कई क्षेत्रों में जहां जलजमाव बना हुआ है वहीं मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र के दुगुना ग्राम में कन्हैया लाल शर्मा, कलेक्टर यादव व छविनाथ यादव का कच्चा मकान गिर गया। इसी तरह डीघ ग्राम में पन्ना दलित का कच्चा मकान गिर गया जिसमें दबकर उसकी दो बकरियां मर गयी। इसी तरह भोला दलित, गुरुनाथ दलित, पप्पू दलित, इटहरा के मनीपुर में कालू पाल व रामरक्षा पाल, कटरा बाजार में सूबेदार, बाबाराम यादव, बाबा दीना यादव का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया।
चौरी क्षेत्र के कोल्हण ग्राम में रमेश, कैलाश , रामप्यारे व सुख्खू,अनेगपुर में रामचन्द्र सीताराम, अमवांखुर्द में शीतला प्रजापति, मुन्नीलाल, जोखई का कच्चा मकान गिर गया। चौरी-भदोही मार्ग पर आवागमन में कठिनाई हो रही है। वरुणा नदी पर बना पुल तथा कंधिया से मई सम्पर्क मार्ग पर बना पुल ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है।
सुरियावां के भिखमापुर गांव में राजकुमार बिंद व लालमनि बिंद व कनकपुर गांव के सत्य नरायन बिंद का कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया।
भदोही क्षेत्र के मूंसीलाटपुर में छह दर्जन मकान धराशायी हो गये। पीड़ितों में बनियापुर पाही के नन्दलाल पाल की विधवा, मौजी पाल, मंगलेश यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा व अमरनाथ यादव, पितईपुर के राकेश राय, राजकुमार विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, रामधनी कहार व हंसलाल राय आदि शामिल हैं। रामरायपुर में पक्के मकान की दीवार फट गयी।
खमहरियां के दलपतपुर गांव में जयशंकर पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय एवं श्यामाकांत पाण्डेय का मकान बारिश के चलते गिर पड़ा जिससे प्रत्येक परिवारों की हजारों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी।
दुर्गागंज क्षेत्र के घटमापुर में अवध नारायण यादव,बृजमोहन यादव, आपरेटर तिवारी तथा सरायहोला गांव निवासी बाउल गौतम, सत्यनारायन सरोज व मुनीब अली का मकान धराशायी हो गया।